वायरस की रिपोर्ट को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ट्रैवल एडवाइजरी जारी किया है जिसके तहत चीन से आने वाले यात्रियों और क्रू मेंबर के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआइ) हवाई पर स्क्रीनिंग शुरू की गई है। सोमवार को ही एयरपोर्ट के डायरेक्टर कौशिक भट्टाचार्य कहा कि हमने एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू की है। जिस यात्री में वायरल अटैक के लक्षण दिखेंगे उसे तुरंत अलग करके प्रकोप को फैलने से रोका जाएगा।
मालूम हो कि गत शुक्रवार से ही कोलकाता एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए प्रीइमिग्रेशन इलाके में हेल्थ काउंटर लगाए हैं। यात्री और क्रू मेंबर को इसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरने के लिए कहा जाएगा ताकि उनके शरीर के तापमान का पता चल सके। अगर उन्हें फीवर है तो उन्हें बेलेघाटा अस्पताल में भेजा जाएगा। हालांकि अभी तक यहां आए किसी भी मरीज में रहस्यमयी वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। इंटरनल मेडिसिन कंसल्टेंट राहुल जैन ने बताया कि कोरोना वायरस छींकने या खांसी से भी फैल सकते हैं। ये वायरस खांसने और छींकने के साथ तेजी से हवा में फैलते हैं और संक्रमित करते हैं।
बता दें की इस कोरोना वायरस का प्रकोप एशिया में देखने को मिल रहा है। चाइना में वायरस का प्रकोप अधिक फैला हुआ है। इसीलिए भारत सरकार ने चाइना से इंडिया वाले सभी यात्रियों केमेडिकल चेकअप के सख्त आदेश दिये हुए हैं। एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर थर्मल स्कैनर के द्वारा परीक्षण किया जा रहा है।
Post Write By-UpendraArya यह post पढ़कर आपको कैसा लगा प्लीज हमें कमेंट के मध्यम से बता दे और कोई सुझाव देना है तो हमें वो भी कमेंट में बता दे और एक बात हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे youtube चैनल AryaTechLoud पे सब्सक्राइब करे और कोई बात करनी है तो कांटेक्ट करे हमसे फेस बुक पे Upendra Arya और फेसबुक page AryaTechLoud धन्यवाद आपका दिन शुभ हो