जैसा की हम सबको पता ही है की भारतीय गवर्मेंट ने हल ही में चाइना के 59 एप्लीकेशन को बैन कर दीया है तो बहुत सारे ये सोच कर परेसान है
की क्या उन 59 एप्लीकेशन में से किस का भी प्रयोग करना क्राइम तो नही न है !
क्या बैन एप्लीकेशन प्रयोग करना क्राइम है ?
तो भैया ध्यान से सुनो जब गवर्मेंट ने बैन किया तब भी अगर उसे करते हो तो क्राइम ही है और अगर आप फिर भी उसे प्रयोग कर रहे हो तो ऐसा नही है की आप पकडे जाओगे वो सरे एप्लीकेशन गूगल पर मिल भी जायेंगे तो जितने एप्लीकेशन को नेटवर्क से देदेक्ट कर लेंगे वो तब भी काम नहीं करेंगे भले ही आप डाउनलोड कर ले लेकिन अगर आप उसे प्रयोग कर रहे है तो रुकिए और सोचिये क्या ये करना सही है
आपका इसमें कितना नुकसान है आपने सोचा है चलिए एक झलक आपको बताते है क्या हो सकता है !
अगर आप कोई भी एप्लीकेशन गूगल से डाउनलोड कर रहे हो तो वो हो सकता है की आपके फ़ोन में एक मैलवेयर को बुलावा हो सकता है एक हैकर के द्वारा भेजा हुआ
क्या होगा अगर हम बैन एप्लीकेशन उसे करे तो
और भगवान करे ऐसा हुआ भी आपके साथ तब क्या होगा आपके फ़ोन में राखी वो सारी प्राइवेट जानकारी उन्हें मिल जाएगी जो आप कभी किसी को नहीं बताते जैसे की आपके वाइफ गिर्ल्फ्रेंद के फोटोज नंबर, आपके बैंक डिटेल्स ,
आपके घर का एड्रेस आप जो भी रखे होंगे वो सब उन हैकर को मिल जायेगा और फिर वो आपको ब्लैकमेल कर सकता है उसे वायरल करने की धमकी भी दे सकता है ! किसके बदले वो आप से बहुत ज्यादा फिरौती का पैसा भी मांग सकता है !
और अगर आपके बैंक का पासवर्ड मिल गए तो कहना ही क्या आपके अकाउंट सेकेण्ड में खली हो जायेगा
वैसे और भी बहुत कुछ है जो मई नहीं जनता तो अगर आप फिर भी उन 59 एप्लीकेशन में से किसी का भी प्रयोग कर रहे हो तो जरूर आपके साथ कुछ न कुछ ऐसा होगा और अगर कुछ नया हुआ आपके साथ तो प्लीज हमें जरूर बताये हमारा ईमेल आईडी है aryatech.help@gmail.com
लेकिन प्लीज उन एप्लीकेशन में से कोई भी डाउनलोड मत करना
कौन सा एप्लीकेशन सेफ है
अगर कोई है भी तो उसे अभी का अभी डिलीट कर दो और अगर आपको कोई भी एप्लीकेशन का प्रयोग करना हो तो आप उसे प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे धन्यबाद