Iphone 11 triple camara, आईफ़ोन 11 का ट्रिपल कैमरा कुछ लोगों को डरा रहा है?

एप्पल अपने प्रोडक्ट के डिज़ाइन के लिए जाना जाता है. हाल ही में लॉन्च हुआ नया आईफ़ोन 11 भी का डिज़ाइन और लुक काफ़ी आकर्षक लग रहा है.

लेकिन कुछ लोगों को आईफ़ोन 11 में लगे ट्रिपल कैमरा का डिज़ाइन थोड़ा खटक रहा है. इसमें ट्राइपोफोबिया नामक बीमारी से ग्रसित लोग अधिक हैं.
दरअसल ट्राइपोफोबिया एक तरह का डर होता है, जिसमें छोटे छिद्रों या आयातों से बने जियोमैट्रिक पैटर्न किसी शख़्स को परेशान करते हैं.
यही वजह है कि आईफ़ोन 11 के ट्रिपल कैमरा का डिज़ाइन कुछ लोगों को परेशान कर सकता है.
ट्राइपोफोबिया से होने वाले डर और परेशानी का सबसे उदाहरण कमल के फूल में दिखने वाले बीच हैं, उसमें छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जो एक ख़ास पैटर्न से लगे होते हैं. छिद्रों का यह पैटर्न ट्राइपोफिबिया से पीड़ित इंसान को परेशान करने लगता है.
इसी तरह मधुमक्खी के छत्ते पर जिस तरह के पैटर्न बोने होते हैं, यह भी कुछ लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं.
प्रोफेसर अर्नोल्ड विल्किंस और डॉक्टर जिओफ़ कोल एसेक्स यूनिवर्सिटी में शोधार्थी हैं. इनका मानना है कि किसी ख़ास पैटर्न से नफ़रत करना या उससे डरना एक तरह से हमारे शरीर की रक्षात्मक प्रतिक्रिया होती है.
इसे समझाने के लिए यह दोनों शोधार्थी बताते हैं कि कई लोगों को मकड़ी, सांप या बिच्छू से डर लगता है. इन जानवरों के शरीर पर भी इसी तरह के पैटर्न बने होते हैं.
इसी डर की वजह से इन लोगों को इस पैटर्न में दिखने वाली अन्य चीज़ों या आकृतियों से भी डर लगने लगता है.
हालांकि इस तरह के डर को चिकित्सकीय तरीके से पहचाना नहीं जा सकता, इसे पैटर्न फ़ोबिया भी कहते हैं.

एप्पल ने आईफ़ोन 11, प्रो और प्रो मैक्स लॉन्च किया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा है. ये कैमरा एक ही वक़्त में मल्टीपल वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

वैसे इस बार लॉन्च हुए आईफ़ोन 11, आईफ़ोन 11 प्रो और आईफ़ोन 11 प्रो मैक्स की सबसे ख़ास बात उसका ट्रिपल कैमरा ही है. इन कैमरों की मदद से एक ही वक़्त में मल्टीपल वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.

आईफ़ोन 11 के प्रो मॉडल में टेलीफोटो, वाइड और अल्ट्रा वाइड कैमरे भी हैं. इसके साथ ही इनमें नाइट मोड के लिए अलग से ऑप्शन है, जिसकी मदद से कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें खीचीं जा सकती हैं.

लेकिन आईफ़ोन 11 के ये तमाम दिलचस्प पहलू उन लोगों के लिए किसी बुरे सपने की तरह हैं जिन्हें छिद्रों के पैटर्न से डर लगता है, जिन्हें ट्राइपोफोबिया है.
इन लोगों को ये पैटर्न देखकर उल्टी जैसा महसूस होने लगता है, उनकी हृदयगति बढ़ जाती है और चक्कर आने लगते हैं.
यही वजह है कि कुछ लोगों ने आईफ़ोन 11 ना ख़रीदने का फ़ैसला किया है.
ऐसे ही कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में अपने विचार भी साझा किए हैं.
इन लोगों ने बताया है कि जब वो नए आईफ़ोन के बैक पर लगे कैमरों को देखते हैं तो उन्हें कैसा महसूस होता है.
अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में रहने वाली एक छात्रा बताया कि आईफोन के पुराने मॉडल्स से उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुआ लेकिन आईफ़ोन 11 का मॉडल उन्हें डरावना लगता है.
इसी तरह एक महिला ने आईफ़ोन 11 प्रो के कैमरों की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या ये बुरा लगता है.
आईफ़ोन 8 या आईफ़ोन XR में सिंगल रियर कैमरा है, उसमें कुछ अलग तरह का पैटर्न नहीं है.
जबकि आईफ़ोन 11 के प्रो और मैक्स वर्जन में तीन कैमरे एक ख़ास पैटर्न में सेट किए गए हैं, जिसकी वजह से ट्राइपोफोबिया से ग्रसित लोगों को परेशानी महसूस हो रही है.
आईफोन के डिज़ाइनरों ने जब ट्रिपल कैमरा को डिज़ाइन किया तो उन्होंने इस दुर्लभ स्थिति के बारे में शायद नहीं सोचा.
आईफ़ोन 11 के ट्रिपल कैमरा पैटर्न को देखने के बाद बहुत से लोगों ने ट्राइपोफोबिया के बारे में लिखना शुरू किया है. कुछ लोगों ने मज़ाकिया अंदाज़ में आईफ़ोन 15 की तस्वीर की कल्पना की है.
यह तस्वीर ट्राइपोफोबिया से ग्रसित लोगों को और ज़्यादा डरावनी लग सकती है.
डॉक्टर जिओफ़ कोल कहते हैं, ''हम सभी किसी न किसी स्तर पर ट्राइपोफोबिया का शिकार होते हैं. हमारा डर इस बात पर निर्भर करता है कि हम उसे कितना सहन कर पाते हैं.''
अमरीका में हॉरर कहानियों की एक सिरीज़ की अभिनेत्री सारा पॉलसन और मॉडल केंडल जेनर भी उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें ट्राइपोफोबिया है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म