30,000 से ज्यादा फर्जी PUBG अकाउंट बैन, चीट कोड इस्तेमाल करने का आरोप || Account Block

ऐसे PUBG प्लेयर्स के अकाउंट पर बैन लगाया गया है, जिन्होंने ऑनलाइन मैचेज के दौरान रडार हैक चीट का इस्तेमाल किया। हालांकि, बैन की जद में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आए हैं, जिनके बारे में निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने चीट कोड का इस्तेमाल किया है।



Post Write By-UpendraArya
पॉप्युलर बैटल गेम PUBG के निर्माताओं ने Vikendi snow map के रिलीज के बाद 30,000 से ज्यादा फर्जी अकाउंट बैन कर दिए हैं। इन यूजर्स पर चीट कोड का इस्तेमाल करने का आरोप है। गेम कॉर्प्स ने भी कई ऑनलाइन गेम्स पर बैन लगाया था। ऐसे PUBG प्लेयर्स के अकाउंट पर बैन लगाया गया है, जिन्होंने ऑनलाइन मैचेज के दौरान रडार हैक चीट का इस्तेमाल किया। रडार हैक के इस्तेमाल के जरिए प्लेयर विरोधी खिलाड़ी की पोजीशन देख सकता है। इसके लिए किसी सेकेंड मॉनीटर की जरूरत होती है या फिर किसी स्मार्टफोन ऐप से भी ऐसा किया जा सकता है। इस बारे में
कई यूजर्स ने ऑनलाइन फोरम पर शिकायतें दर्ज की हैं। इसके बाद गेम मेकर्स ने 30 हजार से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है। हालांकि, इससे बैन की जद में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आए हैं जिनके बारे में निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने चीट कोड का इस्तेमाल किया है। 





इससे पहले हाल ही में PUBG Vikendi Snow Map को जारी किया जा चुका है और अब प्लेयर्स इससे मैचमेकिंग भी कर सकते हैं। गुरुवार को Vikendi Snow Map 0.10.0 अपडेट के रूप में ऐंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर के जरिए उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि तब तक यह मैप खेलने के लिए उपलब्ध नहीं था, लेकिन अब यह गेम खले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। PUBG Mobile के प्लेयर्स को यह अपडेट Erangel, Miramar और सैनहॉक के बाद जारी किया गया है। 

नया PUBG Mobile Vikendi Snow Map साइज में करीब 134 एमबी का है और इस नए मैप के साथ गेम खेलने के लिए यूजर्स को पहले इसे डाउनलोड करना होगा। नया मैप सैनहॉक मैप की तुलना में काफी बड़ा है। हालांकि इसका साइज एरैंजल और मीरामर मैप से छोटा है। बतां दें कि नए विकेंडी मैप का 6x6 किलोमीटर का है, जबकि एरैंजल और मीरामर ऐप 8x8 किलोमीटर का है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म