भूल गए हैं पैटर्न लॉक? तो ऐसे करें स्मार्टफोन अनलॉक | Mobile Pattern kaise tode

भूल गए हैं पैटर्न लॉक? तो ऐसे करें स्मार्टफोन अनलॉक

अपनी तस्वीरें, विडियोज और कॉन्टैक्ट को सेफ रखने के लिए हम अपने ऐंडॉयड स्मार्टफोन में पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी खुद से सेट किया पैटर्न भी हम भूल जाते हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है, यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ट्रिक्स जिसके जरिए आप आसानी से फोन अनलॉक कर पाएंगे। आइए जानें...


ऐंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर से करें अनलॉक

यह तरीका उन्हीं ऐंड्रॉयड डिवाइस पर काम करेगा जिनमें ऐंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर ऐक्टिव है। इसके लिए आपको ऐंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर की वेबसाइट पर जाकर गूगल अकाउंट से लॉगिन करना होगा। ध्यान रहे ये वही अकाउंट होना चाहिए, जो आपने फोन में डाल रखा है। लॉगिन के बाद 'इरेज' पर क्लिक करें, जिससे आपका फोन फैक्ट्री रिसेट हो जाएगा और आप दोबारा पासवर्ड सेट कर पाएंगे। हालांकि इस ट्रिक से आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।

अगर ऐंड्रॉयड के पुराने वर्जन का कर रहे हैं इस्तेमाल

अगर आप ऐंड्रॉयड 4.4 या इसके पहले के किसी वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए हैं। इसके लिए 5 बार आपको गलत पासवर्ड एंटर करना होगा जिसके बाद आपको 'forgot pin', 'forgot pattern', या 'forgot password' का ऑप्शन नजर आएगा। इसपर क्लिक कर अपनी ईमेल आईडी लॉगिन करें। इसके बाद आपको पासवर्ड रिसेट का ऑप्शन नजर आएगा। खास बात यह है कि इस ट्रिक से आपके डेटा भी सेफ रहेगा।
Navbharat Times

जब को ट्रिक न आए काम, तब क्या करें....

अगर ये सभी ट्रिक भी आपके काम न आएं तो आपके पास आखिरी ऑप्शन बचता है 'फैक्ट्री रिसेट' का, लेकिन बिना फोन अनलॉक किए ये तरीका भी काम नहीं आएगा। इसलिए इस केस में आपको हार्ड रिसेट करना होगा। इसके लिए आपको पावर और वॉल्यूम बटन को कुछ देर तक एक साथ दबाकर रखना होगा, जिसके बाद फोन रिकवरी मोड में आ जाएगा। रिकवरी मोड ओपन होने पर स्क्रीन पर दिए निर्देशों को फॉलो कर आप फैक्ट्री रिसेट कर नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।

Navbharat Times

गूगल असिस्टेंट भी आ सकता है काम

अगर आपने अपने फोन में गूगल असिस्टेंट पहले से सेट कर रखा है और अपनी वॉइस रेकॉर्ड कर रखी है तो 'अनलॉक विद वॉइस' के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप 'ओके गूगल' बोलकर फोन को अनलॉक कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म