प्रशांत महासागर के माइक्रोनेशिया में एक हवाई जहाज़को समुद्र में लैंड कराया गया है. पायलट इसे चुक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर नहीं उतार पा ए थे.
पापुआ न्यू गिनी की एयर नियुगिनी का ये विमान अब एयरपोर्ट के क़रीब समुद्र में कम गहरे पानी में खड़ा है.
विमान के पानी में गिरने के तुरंत बाद कई स्थानीय लोग अपनी नावों से वहां पहुंचे. इन लोगों ने 36 यात्रियों और 11 क्रू सदस्यों को बचाने में मदद की.
अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि बचाए गए यात्रियों में से चार की हालत नाज़ुक है.
ये जहाज़ माइक्रोनेसिया से पापुआ न्यू गिनी जा रहा था.
एयर नियूगिनी ने कहा है कि उनका बोइंग विमान रोशनी धुंधली होने की वजह से रनवे से पहले ही उतर गया. ख़राब मौसम और बारिश की वजह से रनवे के पास रोशनी काफ़ी कम थी.
विमान में सवार बिल जेंस नाम के एक व्यक्ति ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "पहले मुझे लगा कि हम रनवे पर ही उतरे हैं लेकिन लैंडिंग थोड़ी रफ़ थी. लेकिन जल्द ही मैंने एक छेद से पाने आते देखा. मुझे लगा कि अब तो गए बस. "
जब तक राहतकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे सारे यात्रियों की कमर तक पानी आ चुका था.
स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर जेम्स येनगेलू दुर्घटना की जगह पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे. उन्होंने कहा कि वहां अफ़रा-तफ़री का माहौल था.
"जैसे ही जहाज़ का दरवाज़ा खुला अंदर अफ़रा-तफ़री मच गई. हर कोई सीधे दरवाज़े की तरफ़ भाग रहा था. शुक्र है कि हमारे साथ बीस नाव थीं और हम हर यात्री को वहां से सुरक्षित निकाल पाए."