इमरान की पत्नी के बुर्क़े पर बवाल क्यों ?
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा की बुर्क़े में तस्वीर को लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है.
इमरान ख़ान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान उनकी पत्नी बुशरा भी मौजूद थी.
इसमें बुशरा ने बुर्क़ा पहना हुआ था. उन्होंने ऐसा बुर्क़ा पहना था जिसमें उनकी सिर्फ आंखें दिख रही थीं और पूरा चेहरा ढंका हुआ था.
तस्वीर सामने आने के बाद फर्स्ट लेडी के पहनावे को लेकर लेकर कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि इससे पाकिस्तान की महिलाओं की गलत छवि सामने जाती हैं.
हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि कपड़ों का चुनाव बुशरा का निजी फैसला है. सोशल मीडिया पर इस मसले पर लोग क्या बात रहे हैं ये रहे ट्वीट्स.
ट्विटर यूजर सीमा गोस्वामी ने ट्वीट किया है, ''इमरान खान की तीसरे नंबर की पत्नी. ये ऐसा लगता है जैसे हम प्राचीन काल में वापस चले गए हैं.''
सैफिना इलाही ने लिखा है, ''फर्स्ट लेडी बुशरा और वहां उपस्थित सभी महिलाओं ने इस वक्त में सभी 'उदारवादियों' को मार दिया है. ये नया पाकिस्तान है और कपड़े चुनने की महिलाओं की आजादी...''
आयशा एजाज़ ख़ान ने ट्वीट किया है, ''मुझे उस दिन का इंतजार है जब इमरान खान बुर्क़े में ढंकी अपनी पत्नी को लेकर किसी पश्चिमी देश में जाएंगे. मैं शर्त लगाती हूं कि ऐसा नहीं होने वाला है.''
पीयूश सिंह ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान अपनी पत्नी बुशरा बीबी ख़ान के साथ.''
वसीम अब्बास लिखते हैं, ''जब आप देश की फर्स्ट लेडी हैं तो आप जो भी करती हैं उससे हर वोटर को मतलब है. चाहे वो एक तस्वीर ही क्यों न हो...''
अशोक कुमार ने ट्वीट किया है, ''क्या ये नए पाकिस्तान का चेहरा है? यह पाकिस्तान की महिलाओं को क्या संदेश देता है? हमेशा से दमित की गईं. अगर पीएम प्रगतिशील पाकिस्तान को रास्ता दिखाना चाहते हैं तो उन्हें पहले अपने घर से शुरुआत करनी होगी.''
हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह महिलाओं के कपड़ों की पुलिसिंग हो रही है. बुशरा क्या पहनें, ये उनकी मर्ज़ी होनी चाहिए.
ज़ेनी लिखती हैं, ''इस्लामिक रिब्लिक ऑफ पाकिस्तान या इस्लाम परदा के अनुसार तैयार होना सभी महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और ज़रूरी है.''
सैयद फातिमा ज़ैदी कहती हैं, ''पाकिस्तान की खू़बसूरत फर्स्ट लेडी...''
बगीरा कहती हैं, ''इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. वह अपने कार्यों, नीतियों और घोषणाओं के लिए जिम्मेदार हैं. लेकिन बुशरा चुनी हुई प्रतिनिधि नहीं हैं. वो किसी भी अन्य महिला की तरह हैं, वह जो चाहती हैं वो पहन सकती हैं, चाहे वो बुर्क़ा हो या नेल पॉलिश.''
कासिम खलिल ने ट्वीट किया है, ''हमारी फर्स्ट लेडी के हिजाब पहनने पर मुझे गर्व है और प्रधानमंत्री इमरान खान को इसमें कोई समस्या नहीं है. हम अपने घरों में भी ऐसा कर सकें इसकी प्रार्थना करें.''
इमरान ख़ान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.