कोई टाइटल नहीं

Sir Donald George Bradman: 3 ओवर में जड़ दिया था शतक, Google ने बनाया Doodle


d3fjj14

क्रिकेट वर्ल्ड के 'Don' सन डोनाल्ड जॉर्ज ब्रेडमैन (Sir Donald George Bradman) का आज 110वां जन्मदिन है. गूगल डूडल (Google Doodle on Sir Donald George Bradman'S 110th Birthday) के जरिए गूगल सर डॉन ब्रेडमैन (Sir Don Bradman) का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहा है. ब्रेडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. उन्होंने अपना क्रिकेट करियर 1928 में शुरू किया था. 1948 में उन्होंने अपनी आखिरी पारी खेली थी और क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 89 साल पहले डॉन ब्रेडमैन ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जिसको आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. यहां तक कि कोई सोच भी नहीं सकता. ये मुकाबला 1931 में Blackheath XI vs Lithgow के बीच खेला गया था. बता दें, उस वक्त 8 गेंदों का ओवर हुआ करता था. अब 6 गेंदों का ओवर रहता है. 



Sir Donald George Bradman: 3 ओवर में जड़ दिया था शतक, Google ने बनाया Doodle




तीन ओवर में जड़ दिया शतक
ब्लैकहीथ की तरफ से ब्रेडमैन और ऑस्कर बेल बल्लेबाजी करने उतरे. उस वक्त ब्रेडमैन को आउट करना तो दूर गेंदबाज बॉल बचाने के लिए भी कड़ी महनत करता था. उस वक्त ब्रेडमैन शानदार फॉर्म में थे. ब्रेडमैन ने इस मैच में 256 रन जड़े थे. जिसमें 14 छक्के और 29 चौके शामिल थे. इसी मुकाबले में उन्होंने तीन ओवर में शतक जड़कर सभी को चौंका दिय था. 

ऐसे जड़ा शतक

पहला ओवर- 6, 6, 4, 2, 4, 4, 6, 1 (33 रन)
दूसरा ओवर- 6, 4, 4, 6, 6, 4, 6, 4 (40 रन)
तीसरा ओवर- 1, 6, 6, 1, 1, 4, 4, 6 (27 रन) और दो रन वेंडल बेल ने बनाए थे. 


don bradman

बता दें, मात्र 18 मिनट में ब्रेडमैन ने शतक जड़ दिया था और ये मुकाबला कंक्रीट की पिच पर खेला गया था. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं. जिन्होंने 31 गेंदों पर शतक लगाया था. सर डॉन ब्रेडमैन आखिरी पारी में शून्य पर आउट हो गए थे. उनका टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का ओसत 99.94 रहा. वो भी एक रिकॉर्ड है. ब्रेडमैन ने 52 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 6992 रन जड़े. उन्होंने करियर में 3 ट्रिपल सेंचुरी, 12 डबल सेंचुरी जड़ी हैं. उनका बेस्ट स्कोर 334 रन रहा


और हा अगर आप प्रतिदिन इस तरह के नए और सबसे ज्यादा फेमोउस चीजो के बारे में सबसे पहले जानना चाहते है तो Follaw करे हमें 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म