पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर नेताओं से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने-अपने तरीके से शोक जताया था.
कई लोगों ने ट्वीट करके भी अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं.
जब सलमान ख़ान ने भी वाजपेयी की मृत्यु पर शोक जताया है लेकिन ट्वीट करते ही वो ट्रोल हो गए. दरअसल, सलमान ख़ान को शोक जताने में थोड़ी देर हो गई.
अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु 16 अगस्त को हो गई थी लेकिन सलमान ने 21 अगस्त को उनकी मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा, ''अटल जी जैसे एक महान नेता, महान राजनेता, वक्ता और एक असाधारण इंसान को खोने पर वास्तव में बेहद दुख है. ''
इसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
राजेश साह ने लिखा, ''भाई को कोई केरल की न्यूज़ बताओ. कहीं फिर से लेट न हो जाए.''
हालांकि, तीन घंटे बाद सलमान ख़ान ने केरल में आई बाढ़ को लेकर भी ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा, ''केरल में आई आपदा को लेकर अब भी गहरा दुख है. जिन लोगों को नुकसान हुआ उनके साथ तहे दिल से मेरी संवेदनाएं हैं और उन सभी लोगों के बारे में सुनकर बहुत खुश हूं जो पीड़ितों की मदद करने गए हैं.''
लेकिन, सलमान के अटल बिहारी वाजपेयी पर किए गए ट्वीट पर ट्रोलिंग जारी रही.
ओएम ने ट्वीट किया है, ''अटल जी की मृत्यु 16 अगस्त को हो गई थी. आज 22 अगस्त है. इन्हें 11 घंटे पहले याद आया है कि अटल जी नहीं रहे. क्यों भाई कौन से गोले में थे इतने दिनों से.''
ब्रजेश मीना ने लिखा है, ''भाई को न्यूज़ मिल ही गई. भाई कौन सा न्यूज़पेपर आता है.''
विशाल ने ट्वीट है, ''बहुत दिनों बाद याद आई सर.''
रिचा सिंह ने लिखा है, ''टाइगर सो रहा था.''
लेम मॉन्क ने ट्वीट किया है, ''भाई ट्यूबलाइट मूवी का प्रचार अब क्यों कर रहे हो.''
लंबे समय से बीमार चल रहे अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन हो गया था.
Tags
Films & Star's
आरे यार सल्लू भाई का मजाक बनाया है क्या
जवाब देंहटाएं