Watch this video→https://youtu.be/wHAXxe5eDdg
1 / 11
नॉर्थ कोरिया एक गरीब देश है. संयुक्त राष्ट्र ने उस पर तमाम आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे हैं. बावजूद इसके वह दुनिया में चर्चा के केंद्र में रहता है और अमेरिका, जापान सहित दुनियाभर के तमाम देश उस पर नजरें रखने की कोशिश करते हैं. आइए जानते हैं वह 10 बातें जिसकी वजह से दुनिया नॉर्थ कोरिया पर नजर रखती है..
2 / 11
1. नॉर्थ कोरिया का लगातार परमाणु परीक्षण करना- नॉर्थ कोरिया के पास हाइड्रोजन बम है जो न्यूक्लियर बम से भी अधिक शक्तिशाली है. तानाशाही शासन वाले देश में न्यूक्लियर बम का होना अपने आप में खतरनाक है. ऊपर से किम जोंग उन की ओर से कई बार धमकियां भी दी गई हैं. इसकी वजह से कई देश खतरा महसूस करते हैं और नॉर्थ कोरिया पर नजर रखते है
3 / 11
2. अंतर महाद्वीपीय मिसाइल बनाना: नॉर्थ कोरिया ने पिछले साल अंतर महाद्वीपीय मिसाइल बनाने का दावा किया था जिसकी पहुंच अमेरिकी जमीन तक बताई गई थी. इसके बाद से न सिर्फ अमेरिका बल्कि जापान सहित कई देश अपने ऊपर खतरा महसूस करने लगे.Share
4 / 11
3. नॉर्थ कोरिया में पारदर्शी शासन का नहीं होना- इसकी वजह से बाहरी दुनिया के लिए यह जानना बहुत मुश्किल होता है कि नॉर्थ कोरिया आखिर कर क्या रहा है. यहां न नागरिकों को सूचना हासिल करने की आजादी है और न ही अभिव्यक्ति की. प्रेस की आजादी भी बहुत सीमित है. ऐसे में दूसरे देशों के पास नॉर्थ कोरिया की बहुत कम जानकारी पहुंच पाती है और अन्य देश नॉर्थ कोरिया पर नजर रखने की कोशिश करते हैं.
5 / 11
4. किम जोंग के भड़काऊ बयान. उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन कई बार भड़काऊ बयान देते रहे हैं. वे अमेरिका को बर्बाद करने की धमकी भी दे चुके हैं. इसकी वजह से युद्ध का खतरा मंडराता रहा है.
6 / 11
5. अमेरिका को दुश्मन मानना- नॉर्थ कोरिया भले आज अमेरिका से रिश्ते बेहतर करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन वह अमेरिका को अपना दुश्मन मानता रहा है. इसके पीछे वजह है कि कोरियाई युद्ध में अमेरिका की ओर से उत्तर कोरिया पर भारी बमबारी की गई थी. इसके बाद से किम जोंग और उनके पूर्व के शासक अमेरिका को दुश्मन मानते रहे हैं और खुद को आधुनिक हथियारों से लैस करने में जुटे हुए हैं.
7 / 11
6. ताकतवर मिलिट्री फोर्स- नॉर्थ कोरिया आबादी के हिसाब से दुनिया का 52वां सबसे बड़ा देश है. लेकिन सबसे बड़ी आर्मी की सूची में इसे चौथे स्थान पर माना जाता है. यहां लगभग हर नॉर्थ कोरियाई नागरिक को मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाती है. देश जीडीपी का 25 फीसदी मिलिट्री पर खर्च करता है. नॉर्थ कोरिया के पास 11 से 12 लाख मिलिट्री सैनिक बताए जाते हैं.
8 / 11
7. भरोसे का अभाव- नॉर्थ कोरिया पर दुनिया की नजर इसलिए भी रहती है कि ज्यादातर देश उस पर भरोसा नहीं करते हैं. तमाम आर्थिक प्रतिबंधों के बावजूद नॉर्थ कोरिया चोरी-छिपे आयात-निर्यात करने की कोशिश करता रहा है.Google Plus
9 / 11
8. साउथ कोरिया से दुश्मनी- नॉर्थ कोरिया अपने पड़ोसी देश साउथ कोरिया को भी दुश्मन मानता है. हालांकि, हाल ही में दोनों देशों के संबंध बेहतर करने की पहल हुई है. लेकिन अब भी एक देश से दूसरे देश जाना मुश्किल है. दोनों देशों की सीमा पर कड़ी सुरक्षा रहती है. दोनों देश एक-दूसरे को खतरे के तौर पर देखते हैं.Tweet
10 / 11
9. असुरक्षित देश- नॉर्थ कोरिया खुद को असुरक्षित महसूस करता है. कुछ महीने पहले तक दुनिया के तमाम देशों से उसके संबंध बहुत कमजोर थे. ऐसा माना जाता रहा है कि किसी भी देश के प्रमुख का किम जोंग तक पहुंच बनाना बहुत मुश्किल है. वह खुद विदेश यात्राओं से बचते रहे हैं. ऐसे में तमाम देश नॉर्थ कोरिया को समझने की कोशिश करते रहे हैं. (हाल में किम ने साउथ कोरिया, चीन और अमेरिका के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की है)Tweet
11 / 11
10. गुप्त परीक्षण स्थल और पहाड़ी देश. नॉर्थ कोरिया ने कुछ हफ्ते पहले एक परमाणु परीक्षल स्थल को बंद करने का ऐलान किया. लेकिन कुछ जानकारों के मुताबिक, देश में एक नहीं, बल्कि कई परमाणु परीक्षण स्थल बनाए गए हैं. ऊपर से नॉर्थ कोरिया में काफी पहाड़ी इलाका है, इसकी वजह से सैटेलाइट से भी उस पर नजर रखना मुश्किल होता है.
Awwesome knowladgue
जवाब देंहटाएंe,kwjf .a,,hdx
जवाब देंहटाएंwdsdgvf esz rddrsx v f
जवाब देंहटाएं