25 Amazing Facts about Water In Hindi

Amazing Facts about Water In Hindi  




अगर पानी न हो तो क्या होगा ? हम बचपन से सुनते आए है “जल ही जीवन हैं”. लेकिन कभी किसी को ख़याल भी नहीं आया कि कभी इंसान “पानी” के लिए भी तरस सकता है। पर आज हकीकत यही है…हमारी सबसे बड़ी ज़रूरत जल है…क्योंकि अगर जल नहीं है तो जीवन नहीं है… आज Water In Hindi पढ़कर हम उम्मीद करते है कि आप भी जल बचाने की दिशा में कोई कदम उठाएंगे.
1. पानी का रंग हल्का नीला होता हैं.
2. दुनिया का 1% water ही पीने योग्य है, इसमें से 90% Antarctica में बर्फ के रूप में जमा हुआ हैं और इस 1% साफ water में से 0.003% water use हो चुका हैं. जितना water यूज हो चुका है उसका 70% कृषि में यूज हुआ हैं.

3. हर साल 34 लाख लोगों की मौत पानी से होने वाले रोगों से होती हैं.
4. अफ्रिका के लोग 6KM पैदल चलकर water लाते हैं.
5. एक बार टाॅयलेट फ्लश करने से 6 लीटर water खराब होता हैं.
6. चीन में 70 करोड़ लोग गंदा पानी पीने पर मज़बूर हैं।
7. Swimming pool से हर महीने 3,700 L water भाप बनकर उड़ जाता हैं.
8. गर्म water ठंडे water से जल्दी जमता हैं.
9. साफ पानी में से बिजली पास नही होती, बल्कि उसके अंदर जो गंदगी होती है वह ऐसा करने देती हैं.
10. पूरे घर का दो-तिहाई water बाॅथरूम में प्रयोग होता हैं.
11. ज्यादा water पीने से नशा हो सकता है और आपकी मौत भी हो सकती हैं.
12. दुनिया का 20% साफ व ना जमने वाला जल एक ही झील मे हैं वह है Russia की Baikal झील.
13. पानी की bottle पर जो expiry date लिखी होती हैं वह bottle के लिए होती हैं न कि पानी के लिए।
14. जिराफ ऊँट से ज्यादा समय तक बिना पानी पीए रह सकता हैं.
15. पानी के अंदर सबसे लंबे समय तक साँस रोकने का रिकाॅर्ड 24 मिनट का हैं.
16. 2013 में 2 Physicist ने water के अंदर Tie को बाँधा था.
17. Water की 10 बूंदो के अंदर H20 के molecules और ब्रहमांड में तारे दोनो बराबर संख्या में हैं.
18. हाथी 5KM दूर से ही water का पता लगा सकता हैं.
19. सन् 1970 में अमेरिका जितना water यूज करता था उससे कम तो आज कर रहा हैं.
20. जिस पतली सी पाइप में पानी gravity के opposite ऊपर की ओर चढ़ जाता है उसे हम Capillary tube बोलते हैं.
21. एक गिलास orange जूस बनाने के लिए जितने oranges का इस्तेमाल किया जाता हैं उतने oranges को उगाने के लिए 50 गिलास water का उपयोग होता हैं.
22. शरीर में 1% water की कमी होने पर हमें प्यास लगती है और 10% कमी होने पर मौत हो जाती हैं.
23. अमेरिका में हर रोज 400 billion gallons water इस्तेमाल होता हैं.
24. अगर किसी टूंटी से 1 सैकेंड में 1 बूंद गिर रही हैं तो एक साल में 11,000 लीटर से ज्यादा पानी बर्बाद हो जाएगा.

25. अब हम बताते है कि किसी चीज को बनाने में कितना water लगता हैं
1 ए4 आकार का कागज = 10 लीटर
250 ML बियर = 64 लीटर
1 प्लास्टिक बोतल = 95 लीटर
1 सेब = 125 लीटर
1 केला = 160 लीटर
1 किलो ऊन = 844 लीटर
1 किलो ब्रेड = 1608 लीटर
और आपकी एक जींस बनाने में 8,000 लीटर पानी लगता हैं.
अगर हम आज ही सतर्क नही हुए तो वो दिन दूर नही जब किसी भी चीज के मुकाबले जल पीने के लिए सबसे ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. कृप्या जल बचाने के लिए कोई न कोई कदम जरूर उठाएँ। और इसे बेकार न बहाएं।

फ्रेंड्स इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करे whatapp facebook मस्सेंजर जो भी हो और अपडेट मिस नही करना चाहते तो subscribe करिये
और हमारे You Tube Channel को भी देखिये वह कुछ अलग स्टाइल में ही knowladge मिलेगा बिलकुल भी हिंदी में
channel link
https://www.youtube.com/channel/UCUv_S_0y4hUNojrntBHlCKg

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म