बिहार ट्रेन हादसा: सीएम नीतीश ने जताया दुख, रेल मंत्री ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर


Post Write By-UpendraArya

बिहार ट्रेन हादसा: सीएम नीतीश ने जताया दुख, रेल मंत्री ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

इस हादसे के बाद इस रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. वहीं मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है




बिहार के वैशाली जिले में रविवार सुबह जोगबनी से नई दिल्ली जा रही आनंद बिहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं. हाजीपुर के पास महनार और सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के बीच हुए इस हादसे में कम से छह लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती हैं, क्योंकि हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं.

इस हादसे को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया और प्रशासनिक अमले को सभी तरह की सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया है.



Bihar Chief Minister Nitish Kumar has expressed grief over the derailment incident and has directed the administration to provide all kind of assistance. (File pic)


63


17 people are talking about this







रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस हादसे के बाद ट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये नंबर हैं- सोनपुर- 06158221645, हाजीपुर- 06224272230, बरौनी- 06279232222



Rescue and relief operations are on for derailment of 9 coaches of Jogbani-Anand Vihar Terminal Seemanchal express at Sahadai Buzurg, Bihar.
Help lines:
Sonpur 06158221645
Hajipur 06224272230
Barauni 06279232222


777


509 people are talking about this



BUDGET में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करने का दावा, ये रहा रियलिटी चेक

यह हादसा रविवार तड़के करीब चार बजे हुआ, जब तेज रफ्तार से जा रही ट्रेन के नौ डब्बे अचानक पटरी से उतर गए. पूर्व मध्य रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में एक जनरल कोच, एक एसी कोच बी-3, तीन स्लीपर कोच- एस-8, एस-9, एस-10 के अलावा चार अन्य बोगियां पटरी से उतरी गईं.


View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

: 9 coaches of derailed in Bihar's Sahadai Buzurg, earlier this morning. 6 people have lost their lives in the incident.

135 people are talking about this



इस हादसे के बाद इस रूट पर सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. वहीं मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों पटना-मोकामा-बरौनी जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म