संजलि को न्याय के लिए अनुसूचित जाति के संगठनों ने किया बड़ा एलान, बुलाई महापंचायत By - AryaTechLoud

संजलि को न्याय दिलाने की मुहिम 
Post Write By-UpendraArya

आगरा पुलिस ने भले ही संजलि की हत्या के खुलासे का दावा कर दिया हो, लेकिन उसके परिजन समेत कई संगठन इस पर सवाल उठा रहे हैं। अनुसूचित
जाति के इन संगठनों ने 30 दिसंबर को बुद्ध विहार के चक्की पाट में सभागार में



आगरा के संजली हत्याकांड पर मेरठ में भी गुस्सा, फांसी की मांग


महापंचायत बुलाई है। इसमें संजलि न्याय मोर्चा का गठन किया जा सकता है। महापंचायत का उद्देश्य सरकार पर सीबीआई जांच के लिए दबाव बनाना है।



संजलि को न्याय के लिए अनुसूचित जाति के संगठनों ने किया बड़ा एलान, बुलाई महापंचायत

भीम नगरी कमेटी के अध्यक्ष भरत सिंह का कहना है कि सभी प्रमुख संगठनों के दस-दस लोग बुलाए गए हैं। पंचायत के दो मुद्दे हैं। एक तो घटना की सीबीआई जांच कराई जाए
क्योंकि परिजन खुलासे से संतुष्ट नहीं है। दूसरा, पीड़ित

आगरा के संजली हत्याकांड पर मेरठ में भी गुस्सा, फांसी की मांग


परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए। शासन ने अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया है। यह महापंचायत आंबेडकर अनुयायियों की है। इसमें संजलि के परिवार को भी बुलाया गया है। वहीं इस एलान पर प्रशासन अलर्ट हो गया है।

संजलि को न्याय के लिए अनुसूचित जाति के संगठनों ने किया बड़ा एलान, बुलाई महापंचायत


पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई गई छात्रा संजलि के परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य कमलेश गौतम लालऊ गांव पहुंची। संजलि के परिजनों ने दोहराया कि उन्हें पुलिस की जांच पर यकीन नहीं है। इसका कारण है कि पुलिस ने उनके सामने कोई साक्ष्य नहीं रखा है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म