तुरंत डिलीट कर दें ये 13 गेमिंग ऐप, 5 लाख से ज्यादा मोबाइल में पहुंचा वायरस


इन गेमिंग ऐप्स में मौजूद मैलवेयर आपके मोबाइल के साथ-साथ अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन और बैंकिंग डिटेल्स के लिए बड़ा खतरा हैं.


इंटरनेट की दुनिया में मैलवेयर (वायरस) सबसे बड़ा खतरा हैं. मैलवेयर आपके मोबाइल, कंप्यूटर या दूसरे डिवाइस में घुसकर आपकी व्यक्तिगत जानकारी में सेंधमारी करते हैं. साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET के एक रिसर्चर ने ट्वीट करके बताया है कि अगर आपके मोबाइल फोन में ये 13 गेमिंग ऐप्स हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें. रिसर्चर का कहना है कि प्ले स्टोर पर मौजूद इन ऐप्स में मैलवेयर हैं. इन मोबाइल गेमिंग ऐप्स में मौजूद मैलवेयर आपके मोबाइल के साथ-साथ अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन और बैंकिंग डिटेल्स के लिए बड़ा खतरा हैं.

ये हैं वो 13 मोबाइल गेमिंग ऐप्स
अलर्ट जारी करने वाले रिसर्चर का नाम लुकास स्टैफैंको है. 13 गेमिंग ऐप्स की लिस्ट में ट्रक कार्गो सिम्यूलेटर (Truck Cargo Simulator), एक्सट्रीम कार ड्राइविंग (Extreme car Driving), सिटी ट्रैफिक मोटो रेस (City Traffic Moto race), मोटो क्रॉस एक्सट्रीम (Moto Cross Extreme), हाइपर कार ड्राइविंग (Hyper Car driving), एक्स्ट्रीम कार ड्राइविंग (Extreme Car Driving), फायरफाइटर, कार ड्राइविंग सिम्यूलेटर, एक्स्ट्रीम स्पोर्ट कार (Extreme Sport car), SUV 4X4 ड्राइविंग सिम्यूलेटर, लग्जरी कार पार्किंग, लग्जरी कार्स SUV टेस्ट, SUV सिटी क्लाइम्ब पार्किंग.

5.6 लाख मोबाइल फोन हुए इंफेक्टेड
साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET के एक्सपर्ट लुकास स्टैफैंको ने बताया है कि ये सभी गेम्स लुइज ओ पिंटो (Luiz O Pinto) ने डिवेलप किए हैं और ये सारे ही ड्राइविंग गेम्स हैं. उन्होंने बताया है कि इन मोबाइल गेम्स में पाए जाने वाले मैलवेयर से 5.6 लाख मोबाइल यूजर्स के स्मार्टफोन इंफेक्टेड हुए हैं. इन सभी 13 मोबाइल गेम ऐप्स के इंस्टॉल 5,60,000 से ज्यादा हैं. लॉन्च होने के बाद ये मोबाइल गेम खुद का आइकन छिपा लेते हैं.

बच्चों के लिए न इंस्टॉल करें ये ऐप
इसके अलावा, लुकास स्टैफैंको ने 9 दूसरे ऐप को लेकर भी चेताया है. ये भी ऐप बच्चों के लिए हैं. ड्राइंग और कलरिंग से जुड़े 9 मोबाइल ऐप्स हैं, इसके अलावा, इसमें फ्री कॉलिंग एंड फ्री मैसेजिंग ऐप भी है. इन ऐप्स के डाउनलोड्स 23,000 से ज्यादा हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म