एंड्रॉइड फोन के इन 10 सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में आपको जरूर होनी चाहिए जानकारी | Top 5 Security Feature In Android You Should Be Know...


भारत समेत दुनिया में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन्स एंड्रॉइड हैं। इन दिनों स्मार्टफोन का इस्तेमाल मोबाइल बैंकिंग से लेकर कई काम के लिए किया जाता है। अगर, आपका स्मार्टफोन किसी हैकर के हाथ में आ गया तो आपके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। आपकी सारी निजी जानकारियां लीक हो सकती हैं। इसलिए आज हम आपको एंड्रॉइड के 10 सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं।

पासवर्ड मैनेजर का करें इस्तेमाल
हम अपने स्मार्टफोन में आसानी से याद होने वाले पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं जिसे हैक करना किसी के लिए आसान हो सकता है। इससे बचने के लिए आप किसी पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो मास्टर पासवर्ड के पीछे आपके सारे पासवर्ड को छिपा सकता है।
अनऑथराइज्ट ऐप्स न करें इंस्टाल
कई बार हम किसी से शेयर किया हुआ ऐप इंस्टाल कर लेते हैं जिससे फोन में वायरस आने का खतरा रहता है। साथ ही, इससे आपकी निजी जानकारियां लीक होने का भी खतरा होता है।
आसान पासवर्ड को करें अव्यॉड

हम अक्सर अपने स्मार्टफोन को लॉक करने के लिए आसान पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं जो आसानी से याद रख सकें। लेकिन ऐसा करना आपके लिए बेहत खतरनाक हो सकता है। 1234, 1111, 0000 इस तरह के पासवर्ड भूल कर भी न रखें। आपका स्मार्टफोन कोई भी ओपन कर सकता है और हैक किया जा सकता है।
पब्लिक वाई-फाई को करें अव्यॉड
हम अपने मोबाइल डाटा बचाने के चक्कर में पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं। इन पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल आपके अलावा अन्य यूजर्स भी करते हैं। ऐसे में यहां से डाटा चोरी या लीक होने का खतरा ज्यादा होता है। किसी भी सेंसेटिव या अतिमहत्वपूर्ण डाटा को कभी भी पब्लिक वाईफाई के जरिए न भेजें।

VPN का करें इस्तेमाल
वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करना आपके लिए सबसे सिक्योर ऑप्शन हो सकता है। इसके जरिए आपके डाटा प्रोटेक्शन को एक अतिरिक्त लेयर मिल जाता है।
सिक्योरिटी अपडेट जरूर करें इंस्टॉल

एंड्रॉइड समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सिक्योरिटी पैच निकालता है। इन अपडेट्स को कभी इग्नोर न करें और अपने फोन को अपडेट करें।
ऐप्स भी करें अपडेट
अपने स्मार्टफोन की तरह ही इसमें इंस्टॉल ऐप्स को भी समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे आपके फोन के साथ ही ऐप्स के भी सिक्योरिटी पैच रोलआउट किए जाते हैं।
टू-फैक्टर-वेरिफिकेशन
एंड्रॉइड स्मार्टफोन गूगल अकाउंट पर रन करता है। ऐसे में आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस को सिक्योर करने के लिए गूगल टू-फैक्टर-वेरिफिकेशन को इनेबल करें। ऐसे में आपके फोन को अतिरिक्त सुरक्षा मिल जाती है।

रिमोट लॉक एंड वाइप करें इनेबल
फोन चोरी होने की स्तिथि में आपका डाटा चोरी न हो इससे बचने के लिए अपने एंड्रॉइड में रिमोट लॉक एंड वाइप डाटा को इनेबल कर लें। अगर, आपका फोन चोरी भी हो जाता है तो आप अपने लैपटॉप या पीसी से गूगल अकाउंट में लॉग-इन करने अपने डाटा को रिमोट एक्सेस करके डिलीट कर सकते हैं।

SMS में आए लिंक को ओपन करने से बचें
SMS का इस्तेमाल करके हैकर्स आपको लिंक भेज सकते हैं। ऐसे में किसी भी लिंक को ओपन करने से पहले यह आशवस्त हो जाएं कि लिंक सुरक्षित है। ज्यादातर फर्जी लिंक में आपको कई गलतियां मिल सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म