कोई टाइटल नहीं

टेस्ट इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत


भारत ने वेस्ट इंडीज़ को एकतरफ़ा टेस्ट मुक़ाबले में पारी और 272 रनों से हरा दिया है. यह भारतीय टेस्ट टीम की सबसे बड़ी जीत है.

राजकोट में खेला गया यह मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया. पूरे मैच के दौरान खेल के हर क्षेत्र में भारतीय टीम हावी रही. भारतीय टीम ने मेहमान टीम को सौ से भी कम ओवरों में दो बार ऑल आउट कर दिया. तीसरे दिन वेस्ट इंडीज़ की टीम के 14 विकेट गिरे

पहली पारी में तीन शतक

राजकोट टेस्ट में भारतीय टीम को सिर्फ एक पारी में ही बल्लेबाज़ी करने की ज़रूरत पड़ी, जिसमें उन्होंने 649 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम पहली पारी में 181 और दूसरी पारी में 196 रनों पर ऑल आउट हो गई.
भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और आर अश्विन ने छह-छह विकेट लिए.

इससे पहले भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए तीन बल्लेबाज़ों के शतक की बदौलत 649 रनों का विशाल स्कोर बनाया. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने 134, कप्तान विराट कोहली 139 और रविंद्र जडेजा ने 100 रन बनाए. पृथ्वी शॉ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने 92 और चेतेश्वर पुजारा ने 86 रनों का योगदान दिया.
जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम महज़ 181 रनों पर आउट हो गई. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज़्यादा 53 रन आर चेज़ ने बनाए.


इसके बाद वेस्टइंडीज़ को फॉलोऑन के तहत फिर से बल्लेबाज़ी करने उतरना पड़ा और दोबारा उनकी टीम महज़ 196 रनों पर आउट हो गई. इस पारी में सबसे ज़्यादा 83 रन ओपनर कीरन पावेल ने बनाए.
वेस्ट इंडीज़ की टीम इस दौरे पर दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. सिरीज़ का अगला टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से हैदराबाद में खेला जाएगा.

इमेज 

सबसे बड़ी जीत में बने रिकॉर्ड


  • अंतर के लिहाज़ से यह क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है. इससे पहले भारत ने अपनी सबसे बड़ी जीत इसी साल जून में हासिल की थी, जब उसने बेंगलुरु में अफ़ग़ानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराया था.
  • भारत ने पहली पारी में 649 रन बनाए. यह वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
  • ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने 38वें मैच में टेस्ट करियर का पहला शतक बनाया. उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर नाबाद सौ रन बनाए.
  • भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल का चौथा टेस्ट शतक जड़ा. इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर साल में एक हज़ार से ज़्यादा टेस्ट रन बना लिए.
  • 29 साल के विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 24 शतकों के मुक़ाम पर सबसे जल्दी पहुंचने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने 123 पारियों में यह कारनामा किया.
  • पृथ्वी शॉ अपने पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले सबसे नौजवान भारतीय बन गए हैं. जब उन्होंने शतक जड़ा तो उनकी उम्र थी, 18 साल 329 दिन.
  • पहली पारी में ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ उन्होंने सबसे ज़्यादा बार एक पारी में चार विकेट लेने का हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह 42 बार चार विकेट ले चुके हैं और अब सिर्फ अनिल कुंबले (66) से पीछे हैं.
  • दूसरी पारी कुलदीप यादव के नाम रही, जिन्होंने पांच बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ पॉल एडम्स के बाद वह दूसरे ऐसे चाइनामैन गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. यह कुलदीप का टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म