सावन में शिव से पूछता भक्त सवाल - चला मैं शिव पूजन को सावन गीत | First Sawan Somwar 2022,

सावन में शिव से पूछता भक्त सवाल - चला  मैं शिव पूजन को सावन गीत  

चला  मैं शिव पूजन को तो पूजा क्या चड्ढाउ  

अगर मैं फूल चढाता हूं तो ओ भावरे का जूठा है 

ऐसे पग नहीं बढ़ाता की पूजा क्या चढ़ाउ मैं 

चला माई शिव  पूजन को तो पूजा क्या चढौ मैं 

अगर मैं दूध चढाता हूं तो ओ बचाड़े का है  

ऐसे पग नहीं बढ़ाता की पूजा क्या चड्ढाउ  मैं 

चला मैं  ............ 

अगर मैं जल चढाता हूं तो ओ मछली का जूठा है 

असीस पग ...... 

First Sawan Somwar 2022, Vrat Katha: 

सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई 2022 को है. इस माह सावन सोमवार का शि‌व भक्तो को इंतजार रहता है. सावन में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए सावन सोमवार व्रत, पूजन को विशेष फलदायी माना जाता है. सावन में इस बार चार सोमवार आएंगे. इस दिन महादेव और उनकी अर्धांगिनी की आराधना करने से भक्त की हर मनोकामना पूर्ण होती है. सावन सोमवार व्रत में पूजा के दौरान इसकी कथा जरुर पढ़नी चाहिए. कहते हैं कथा के बिना सावन सोमवार का व्रत पूरा नहीं माना जाता है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म