वैज्ञानिको ने बनाया ऐसा एंजाइम जो प्लास्टिक को 1 सप्ताह में ख़तम कर देगा | Plastic Decompose World biggest inovations



आपको पता है हर साल 1.1 करोड़ टन प्लास्टिक का कचरा हमारे समुन्द्र में जाता है और हम सब अच्छे से जानते है की प्लास्टिक के जो भी कचरा है कभी नस्त नही होता है! 
ये हमारे पर्यावरण को बहुत प्रभावित करता है हम सब ये भी जानते है लिकिन आज के विडियो में हम सलूशन की बात करेंगे की कैसे हम in कचरों को ख़त्म कर सकते है हमेशा के लिए ! तो अगर आपको जानना है तो पोस्ट को पिउरा रीड करो मजा आ जायेगा आज का इनफार्मेशन जन के !


तो हम अब बात करते है ये बात है पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी (Portsmouth University) के कुछ महान वैज्ञानिको ने एक ऐसा एंजाइम तैयार किया है जो कचरों के बहुत बड़े ढेर को ख़त्म कर देगा जैसा की हम सब जानते थे की प्लास्टिक को ख़त्म करना बहुत मुश्किल है लेकिन आज इन वैज्ञानिको ने कर दिखाया !
हम आपको बता दे कोई आम प्लास्टिक के कचरे को पूरी तरह से नस्त होने में 600 से लेकर 1000 साल का समय लगता है लेकिन पोर्ट्समाउथ उनिवेर्सिटी के वैज्ञानिको ने जो एंजाइम तैयार किया है वो कुछ ही दिनों के अन्दर ही प्लास्टीक के कचरे को ख़त्म कर देगा !
हम आपको ये भी बता दे और भी एंजाइम है लेकिन ये एंजाइम और के मुकाबले काफी तेज है!

कैसे बना प्लास्टिक ख़त्म करने वाला एंजाइम 

वैज्ञानिको ने प्लास्टीक खाने वाले दो एंजाइम को मिलकर एक सुपर एंजाइम बनाया है ! इन दोनों एंजाइम का नाम पेटीज और मेथिस है इस दोनों को मिला कर ही ये सुपर एंजाइम तैयार हुआ है 
ये दोनों एंजाइम प्लास्टिक खा कर ही जिन्दा रहते है !

कितना जल्दी ख़त्म होगा प्लास्टिक 

पेटीज एंजाइम की खोज तो 2018 में ही हो गई थी लेकिन पेटीज और मेथिस एंजाइम का मिक्सचर सुपर एंजाइम उनसे 6 गुना तेजी से से प्लास्टिक को खा जायेगा !
पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानक और अध्ययन के प्रमुख लेखक प्रोफसर जान मैकजीहन ने बताया है 
ये अध्ययन जनरल प्रोसेडिंग ऑफ़ द नेशनल अकेडमी ऑफ़ साइंस ऑफ़ यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में हल ही में यह अध्ययन प्रकशित हुआ था 

प्लास्टिक चिंता का विषय क्यों है 

  • 11 मिलियन यानि की पुरे 1.1 करोड़ टन कचरा हर साल समुन्द्र में जा रहा है !
  • 29 मिलियन टन कचरा 2040 तक हो जायेगा !
  • जितना भी समुद्री कचरा होता है है उसमे 80 फीसदी प्लास्टिक ही होता है !
  • 10 लाख समुद्री पक्षी और 1 लाख जलीय जीव प्लास्टिक प्रदुसान से मर जाते है !
विडिओ देखे


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म