ऋषि कपूर का निधन आज सुबह || Rishi Kapoor died this morning


ऋषि कपूर एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक और निर्माता थे जिन्हें हिंदी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है। उन्हें अपने पिता राज कपूर की 1970 की फिल्म मेरा नाम जोकर में एक बाल कलाकार के रूप में अपनी पहली भूमिका के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।और आज वो हम सब को छोड़ कर चले गए।


अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके फैंस को इसकी जानकारी दी है। बीती रात उन्हें खराब स्वास्थ्य की वजह से लेकर मुंबई के Sir H. N. Reliance Foundation अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था।


Post Write By-UpendraArya यह post पढ़कर आपको कैसा लगा प्लीज हमें कमेंट के मध्यम से बता दे और कोई सुझाव देना है तो हमें वो भी कमेंट में बता दे और एक बात हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे youtube चैनल AryaTechLoud पे सब्सक्राइब करे और कोई बात करनी है तो कांटेक्ट करे हमसे फेस बुक पे Upendra Arya और फेसबुक page AryaTechLoud धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म