Kyo hilata dulata mahasoos hota hai.

हिलती-डुलती क्यों महसूस होती है यह पूरी तरह स्थिर तस्वीर



आपको ऊपर लगी तस्वीर में क्या नज़र आ रहा है? ये स्थिर है या इसमें कोई हलचल नज़र आ रही है? ये कोई वीडियो है? या एनिमेटेड GIF तो नहीं?
दरअसल यह तस्वीर ऑप्टिकल इल्यूज़न यानी दृष्टिभ्रम का एक उदाहरण है. यह तस्वीर इंटरनेट पर ख़ूब शेयर की जा रही है. अब तक लाखों लोग इसे शेयर कर चुके हैं.
सबसे पहले यह तस्वीर न्यूरोसाइंटिस्ट एलिस ब्रोवर्ब ने ट्विटर पर शेयर की थी. वह एक्सपेरिमेंटल साइकोलॉजिस्ट हैं जो यह अध्ययन करते हैं कि इंसान का दिमाग़ किस तरह से काम करता है.
ऊपर की यह तस्वीर मल्टीमीडिया आर्टिस्ट बॉ डीले ने तैयार की है. इसमें एक गेंद पास के एक स्तंभ के साथ घूमती हुई नज़र आती है. लेकिन यह किसी तरह का एनिमेशन या GIF नहीं है.
एलिस कहते हैं कि यह 100 प्रतिशत स्थिर तस्वीर है, लेकिन इसे इस तरह से तैयार किया गया है कि यह हमारे दिमाग़ को चकमा दे देती है. इससे हमें लगता है कि यह घूम रही है.


वैज्ञानिक एलिस ने सोशल नेटवर्क पर लिखा है, "ये शानदार भ्रम तब होता है जब V4 की क्षमता पूरी होने के बाद V5 अपना काम शुरू करता है."
लेकिन तस्वीर क्यों हिलती हुई दिखती है, यह समझाने के बजाय एलिस की इस बात ने कुछ और सवाल उठा दिए. जैसे कि V5 और V4 क्या हैं और उनका किसी हलचल को समझने की हमारी क्षमता से क्या संबंध है?
एलिस समझाते हैं, "V5 दिमाग़ का वह हिस्सा है जो हलचल को समझता है जबकि V4 रंग और आकृतियों को समझता है."
"हमें दिख रही चीज़ों को समझने वाले दिमाग़ के हिस्से के अंदर होने वाले एक तरह के द्वंद्व के कारण हमें यह दृष्टिभ्रम होता है. जब एक तरह के सिग्नल दब जाते हैं तो दिमाग़ दूसरी तरह के सिग्नलों को ज़्यादा ग्रहण करता है."

एलिस के ट्वीट पर कलाकार बॉ डीले ने इसी तरह के इफ़ेक्ट वाली अपनी अन्य तस्वीरें भी शेयर की हैं.
अगर आपको इन तस्वीरों में कोई हलचल नहीं दिख रही तो संभव है कि आप बड़ी स्क्रीन पर इसे नहीं देख रहे.
भ्रम वाली तस्वीरइमेज कॉपीरइट
हो सकता है कि आप मोबाइल की स्क्रीन पर इसे देख रहे हों. अगर इफ़ेक्ट को अच्छे से देखना चाहते हैं तो तिरछी नज़र से देखें या फिर कंप्यूटर की बड़ी स्क्रीन पर देखें.
भ्रम वाली तस्वीरइमेज कॉपीरइट
प्रोवर्ब बताते हैं कि इफ़ेक्ट का नज़र आना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कितनी दूरी से तस्वीर को देख रहे हैं.

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म