विमानों के लिए पक्षी कई बार बड़ा खतरा बन जाते हैं। आसमान में उड़ने वाले पक्षियों को रोक पाना संभव नहीं है। बर्ड हिट की घटनाएं इसी कारण होती हैं। पक्षी इंजन से टकराने पर यह काम करना बंद कर देते हैं। हालांकि, पायलट को एसे हालात में विमान चलाने की ट्रेनिंग पहले से रहती है।
सबसे अधिक बर्ड हिट की घटना तब होती है, जब विमान टेक ऑफ करता है या फिर लैंडिंग करता है। टकराव के दौरान विमान और पक्षी एक-दूसरे पर उतना ही अधिक जोर लगाते हैं। यही वजह है कि एक छोटे पक्षी के टकराने से भी विमान को बड़ा नुकसान हो जाता है, जो कई बार भीषण दुर्घटना की वजह बन जाता है।