32 Amazing Facts about Heart in Hindi – हृदय के बारे में रोचक तथ्य
दिल को संभाल के रखो, ये एक अमुल्य अंग है. आज हम आपको दिल में बारे में ग़ज़ब रोचक तथ्य बताने जा रहे है…
1. आपका दिल left में नही बल्कि छाती के बिल्कुल बीच में है।
2. आपका दिल एक बार धड़कने से 70ml और 1 मिनट में 4.7 लीटर और पूरे दिन में लगभग 7570 लीटर और पूरे जीवन में लगभग 16 करोड़ लीटर खून पंप करता है। ये एक नल के 45 साल तक खुले रहने के बराबर है।
3. आपका दिल शरीर के अलग होने के बाद भी तब तक धड़कता रहता है जब तक इसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजनमिलती रहे. क्योंकि इसका खुद का विद्युत आवेग (electrical impulse) होता है।
4. चार हफ्ते की प्रेग्नेंसी के बाद बच्चे का दिल धड़कना शुरू हो जाता है।
5. अभी तक किसी इंसान की सबसे कम 26 धड़कन प्रति मिनट और सबसे ज्यादा 480 धड़कन प्रति मिनट रिकाॅर्ड की गई है।
6. जैसा गाना आप सुन रहे हो उसी के अनुसार आपके दिल की धड़कन भी बदल जाती है।
7. हर दिन आपका दिल इतनी एनर्जी पैदा करता है कि एक ट्रक को 32km तक चलाया जा सके और पूरे जीवन में चाँदपर आने-जाने के बराबर।
8. नए पैदा हुए बच्चे के दिल की धड़कन सबसे तेज होती है (70-160 beat/minute) और बुढ़ापे में दिल की धड़कन सबसे स्लो होती है (30-40 beat/minute).
9. आपके दिल का वजन 250 से 350 ग्राम है, यह 12cm लंबा, 8cm चौड़ा और 6cm मोटा यानि आपकी दोनों हाथों की मुठ्ठी के आकार का होता है।
10. आपका दिल एक मिनट में 72 बार और पूरे दिन में लगभग 1 लाख बार और पूरे जीवन में लगभग 2.5 अरब बार धड़कता है।
11. Heart Attack आने के चांस सबसे अधिक सोमवार की सुबह को और साल में सबसे अधिक क्रिसमिस डे के दिन होते है।
12. पुरूष और महिला दोनों में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग होते है. एक टूटा हुआ दिल भी हार्ट अटैक की तरह फील करता है।
13. आपका दिल शरीर का सभी 75 trillion cells को खून भेजता है सिर्फ आंख में पाई जाने वाली काॅर्निया सेल को छोड़कर।
14. दिल के धड़कने पर जो ‘thump-thump‘ की आवाज आती है, वह दिल में पाई जाने वाली 4 वाल्व के खुलने और बंद होने की वजह से बनती है।
15. 3,000 साल पुरानी मम्मियों में भी दिल की बीमारियाँ पाई गई है।
16. दिल की कैंसर बहुत ही कम होती है क्योंकि heart cells समय के साथ फैलना बंद कर देती है।
17. महिलाओं के दिल की धड़कन पुरूषों की धड़कन से हर मिनट 8 ज्यादा होती है।
18. हमारे शरीर की सबसे बड़ी धमनी ‘अरोटा‘ जो दिल में पाई जाती है, की मोटाई गार्डन में पाई जाने वाली पाइप के बराबर होती है।
19. आपका बायाँ फेफड़ा दायें फेफड़े से आकार में छोटा होता है क्योकिं उसे दिल को जगह देनी पड़ती है।
20. कोकीन ड्रग्स की लत लगे आदमी का दिल शरीर के बाहर निकालने के बाद भी 25 मिनट तक धड़क सकता है।
21. यदि हमारा दिल शरीर से बाहर खून पंप करे तो यह खून को 30 ft. ऊपर उछाल सकता है
22. Love को Denote करने के लिए “Heart Symbol” का प्रयोग सन् 1250 से हो रहा हैं. लेकिन क्यों हो रहा है ये किसी को नही पता।
23. दिल की बीमारियों से सबसे ज्यादा लोग ‘तुर्कमेनिस्तान‘ में मरते है, हर साल 1 लाख में से 712 लोग।
24. दिल के electric current (ECG) को मापने वाली मशीन का अविष्कार 1903 में ‘Willem Einthoven‘ ने किया था।
25. सेक्स करते समय हार्ट अटैक आना बहुत ही rare है, इनमें से 75% भी तब आया है जब कोई पुरूष अपनी पत्नी को धोखा दे रहा हो।
26. इतिहास: 1893 में पहली सफल हार्ट सर्जरी हुई, 1950 में पहली सफल कृत्रिम वाल्व डाली गई, 1967 में पहली बार किसी इंसान का दिल दूसरे इंसान में डाला गया (यह इंसान 18 दिन तक जीवित रहा) और 1982 में पहला स्थायी कृत्रिम दिल फिट किया गया।
Backlink creation
जवाब देंहटाएंWow !!! nice article, I have bookmarked your website and I will surely visit again...
I have my own blog if interested in Finance , Gk , Facts , Blogging in Hindi you can visit my blog
The Hindi Facts
Status Dairy
Jagat Gyaan
All these websites are created by
Develop Press if you want web services at cheap price please check out their website.